अज्ञात द्वारा गोली मारकर हत्या,मृतक लालदरवाजा थाना कोतवाली जिला जौनपुर का निवासी
अज्ञात द्वारा गोली मारकर हत्या,मृतक लालदरवाजा थाना कोतवाली जिला जौनपुर का निवासी
आइडियल इंडिया न्यूज़
सर्फराज पठान आजमगढ़/जौनपुर
खबर जौनपुर जिले के नगर पंचायत गौराबादशाहपुर चोरसंड की जहा लकी ढाबा पर कस्टमर को बीयर पीने से मना करने पर कहा सुनी हुई इतने में वापस काउंटर पर आया और सिगरेट लेने के बहाने बियर पीने वाली बात को लेकर कैस काउंटर पर बैठे शहजाद को गोली मारकर फरार हो गया आनन फानन में जौनपुर जिला अस्पताल सदर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया
मौके पर एसपी जौनपुर, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, सीओ, केराकत, और भारी मात्रा में पुलीस बल मौजूद आस पास के लगे कैमरे को खंगाला जा रहा है
मृतक लालदरवाजा थाना कोतवाली जिला जौनपुर का निवाशी है