जनसंपर्क कार्यालय का उदघाटन महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री ना श्री देवेंद्र फडणवीस जी द्वारा किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
बालासाहेब लुबान पाटिल बदलापुर
*आज दिणांक 9/04/2024 के दिन बदलापूर बेलवली स्तीथ आमदार श्री किशन कथोरे जी के जनसंपर्क कार्यालय का उदघाटन महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री ना श्री देवेंद्र फडणवीस जी द्वारा किया गया
. साथ ही मेळावा का भी आयोजन किया गया.इस वक्त माजी केंद्रीय मंत्री श्री कपिल पाटील,श्री रविंद्र चव्हाण,खासदार श्री श्रीकांत शिंदे,आमदार श्री किसन कथोरे,आमदार श्री कुमार आयलानी,आमदार ज्ञानेश्वर म्हात्रे,माजी आमदार श्री नरेंद्र पवार,मनोहर खेमचंदानी आदी भारतीय जनता पार्टी,शिवसेना, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे*