अचलपुर को बदनाम करने का षड्यंत्र राज्य मंत्री बच्चू कडू का आरोप

अचलपुर को बदनाम करने का षड्यंत्र राज्य मंत्री बच्चू कडू का आरोप

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

 


अचलपुर शहर अमन शांति और भाईचारे की मिसाल है लेकिन अचलपुर को बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है ऐसा अभी ऐसा आरोप अचलपुर क्षेत्र के विधायक वह राज्य मंत्री बच्चू कडू ने लगाया संशोधन समिति ने बताया कि हाल ही में नागपुर स्थिति मंत्री परिवार की संशोधन समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा आतंकवादी होने का दावा पर शहर को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा है इस समिति के अध्यक्ष डॉ उदय निरगुडकर ने यह गोपनीय रिपोर्ट पुलिस को अथवा गृहमंत्रालय को भेजकर जांच की मांग करना था तब दूध का दूध पानी का पानी हो जाता अचलपुर शहर में ऐसा क्या दिखाई दिया जिसमें शहर में आतंकवादी संगठन रहने की बात की राज्य मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि अचलपुर को बदनाम करने में आने वाले समय में रोजगार उद्योग वाह कंपनियां यहां नहीं आएगी और यहां के लोग रोजगार से वंचित रहेंगे इस समिति में चोर लोग थे

जिसमें पूर्व उपायुक्त पूर्व न्यायाधीश व पत्रकार थे जो भाजपा व आर एस एस के लिए काम करते हैं इन लोगों ने अमरावती वाचल पूर्व में दंगे होने के लिए एक विशिष्ट समुदाय को बदनाम किया है असल में शांति व्यवस्था बनाने का सराहनीय कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है अचलपुर में झंडा लगाने के विवाद में हुई घटना राजनीतिक से पीड़ित होने की बात अचूक अणु में कहीं अचूक अरुण ने आगे कहा के 4 लोगों द्वारा बनाई गई निजी समिति आकार होटल में बैठकर कुछ लोगों को बुलाकर उनकी राय लेती है और बिना सोचे समझे मीडिया में झूठी खबर प्रसारित की जाती है जबकि किसी भी बात का कोई आधार संकेत सुबोध ना होते हुए अचलपुर को बदनाम करने की साजिश रची गई ऐसा आरोप महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू कडू ने लगाया है
अचलपुर के नागरिकों के बीच यह चर्चा चल रही है की संशोधन समिति शहर में आतंकवादी होने का सबूत दे, शहर में बाहारी और आतंकी संगठन रहने का दावा संशोधन समिति द्वारा किया गया था यह दावा झूठा है सत्या संशोधन समिति एक भी आतंकवादी होने का सबूत पेश करें हम कार्रवाई करने को तैयार है यह समिति राज्य में केवल शांति व्यवस्था बाधित करना चाहती है पुलिस की शांति भंग करने वालों पर नजर है एक विशिष्ट समुदाय पर अतिक्रमण का आरोप लगाया गया अचलपुर परतवाड़ा में अतिक्रमण की कार्रवाई करना नगर परिषद प्रशासन का काम है बता दे के अचलपुर शांति अमन और भाईचारे की मिसाल है विरोधी पक्ष नेता नागपुर में बैठकर षड्यंत्र रच रहे हैं शहर को बदनाम कर रहे हैं यह आरोप राज्यमंत्री बच्चू कडू ने संशोधन समिति पर लगाया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed