21/08/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

बहराइच लोकसभा का गुणा गणित अनमोल शुक्ला के साथ*

0
Picsart_24-03-22_22-53-13-065

*बहराइच लोकसभा का गुणा गणित अनमोल शुक्ला के साथ*

आइडियल इंडिया न्यूज़

अनमोल शुक्ला बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले को ब्रह्मा जी की राजधानी कहा जाता है ।यह भी कहा जाता है कि अतीत काल में ब्रह्मा जी ने मुनियों के साथ यहीं पर सम्मेलन किया था ।जहां तक लोकसभा क्षेत्र बहराइच जिले की बात है, यहां किसी एक राजनीतिक दल का प्रभुत्व नहीं रहा।यहां की जनता ने कभी बसपा कभी कांग्रेस कभी बीजेपी तो कभी बहुजन समाज पार्टी को यहां से लोकसभा पहुंचाया। लेकिन पिछले दो बार से भाजपा यहां पर दो प्रत्याशियों को बदल बदल कर चुनाव जीत रही है। एकतरफ कार्यकर्ता तीसरी बार भाजपा सरकार को लाने के लिए तत्पर हैं वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता भी एकजुट होकर इस सीट को झटक लेना चाहते हैं। कभी इस क्षेत्र से रूद्र सेन चौधरी तथा पदम सिंह चौधरी विजयी घोषित हुए तो कभी मोहम्मद आरिफ खान ने लोकसभा सदस्यता का प्रतिनिधित्व किया। समय आते-आते अल्पसंख्यक नेता के तौर पर डॉक्टर वकार अहमद शाह का उभर कर आए और बहराइच के राजनीति का एक राजनीतिज्ञ चेहरा बने। सन 2004 में उनकी पत्नी रुआब सईदा ने लोकसभा बहराइच से जीत हासिल की । वही विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार डॉक्टर वकार अहमद शाह ने बहराइच विधानसभा पर कब्जा बनाए रखा तथा मंत्री पद भी प्राप्त किया। और मंत्री भी रहे । 2019 की लोकसभा चुनाव में अक्षय बर लाल गौड़ ने जीत हासिल की जिसमें शब्बीर वाल्मीकि को काफी मतों से हराया और सावित्रीबाई फुले तीसरे नंबर पर पहुंच गई। अब देखते हैं कि अबकी बार के बीजेपी के नवयुवक प्रत्याशी आनंद गोंड जी बहराइच की जनता के दिल को जीत पाते हैं की कुछ और ही होता है ।यह तो परिणाम आने पर ही पता चल सकेगा ।

++++++++++++++++++++++++++

2019 का चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा

अक्षय लाल गोंड को 525512मत , शब्बीर अहमद वाल्मीकि गठबंधन से 396843मत, कांग्रेस से सावित्रीबाई फुले 34383 मत प्राप्त की थी। अबकी संसदीय क्षेत्र बहराइच में कौन सफल होगा, ये तो बस जनता ही जाने।

गाना तो सुना ही होगा आपने….ये जो पब्लिक है ,सब जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed