मूक-बधिर संस्था वाराणसी बधिर सोसाइटी के सदस्यों नेअधिक से अधिक मतदान करके रेकार्ड बनाने हेतु किया अपील
मूक-बधिर संस्था वाराणसी बधिर सोसाइटी के सदस्यों नेअधिक से अधिक मतदान करके रेकार्ड बनाने हेतु किया अपील
आइडियल इंडिया न्यूज़
पिन्टू कुन्डू वाराणसी
मूक-बधिर संस्था वाराणसी बधिर सोसाइटी के सदस्यों ने भेलूपुरा स्थित कार्यालय में मतदान जागरूकता के तहत सभी नागरीकों से अपील की कि अधिक से अधिक मतदान करके रेकार्ड बनाएं। लोकतंत्र के इस महापर्व को यादगार बनाए। सदस्यों ने संकल्प लिया कि मजबूत एवं सुदृढ़ भारत के लिए न केवल स्वंय वोट करेंगे, बल्कि परिवार, पड़ोसियों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। अध्यक्ष पिन्टू कुन्डू, सचिव मुश्ताक अहमद, वित्त सचिव राजेन्द्र मुंदड़ा, विजय मौर्या, अरविन्द यादव, कैलाश सेठ, भरत पाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।