*कानपुर बिकरु कांड की साजिश में तत्कालीन एसओ और दारोगा बर्खास्त*
*कानपुर बिकरु कांड की साजिश में तत्कालीन एसओ और दारोगा बर्खास्त*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*एसओ विनय तिवारी और दारोगा केके शर्मा बर्खास्त*
विकास दुबे से मिलीभगत कर पुलिसकर्मियों की कराई थी हत्या
विभागीय जांच पूरी होने पर की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई
आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने की बर्खास्तगी की पुष्टि
दो जुलाई 2020 की रात गैंगस्टर विकास दुबे ने की थी पुलिसकर्मियों की हत्या
विनय तिवारी और केके शर्मा गोलियां चलती देख मौके से भाग निकले थे
पुलिस जांच में हमले की साजिश रचने में शामिल था विनय और केके शर्मा
घटना के बाद दोनों को जांच में दोषी पाए जाने पर भेजा गया था जेल