स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों ने मनाया तीसरी बार सांसद नरेंद्र मोदी के शानदार जीत का जश्न: अभिषेक निगम ||
स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों ने मनाया तीसरी बार सांसद नरेंद्र मोदी के शानदार जीत का जश्न: अभिषेक निगम ||
विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रभावित फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी सांसद चुना : अभिषेक निगम ||
फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का भाजपा सरकार मे ही उत्थान संभव : अभिषेक निगम ||
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति बैनर तले सांसद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के जीत पे मनाया जश्न ||
आइडियल इंडिया न्यूज
संतोष कुमार सिंह वाराणसी
वाराणसी: – फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यालय पर वाराणसी के सांसद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सांसद चुने जाने से उत्साहित फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर, कमल का फूल भेंट किया,भव्य आतिशबाजी कर ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया |
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि वाराणसी सांसद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार जीत फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के एक पक्षीय मतदान से संभव हुई है फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों ने सांसद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के पक्ष में लगातार 48 डिग्री तापमान में भी शहर भर में जुलूस/जनसंपर्क के माध्यम से वोट मांगकर विजय श्री दिलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया | सभी फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों ने अपने-अपने व्यवसाय स्थलों से ही अपने स्टार प्रचारक की भूमिका निभाई जिससे लिए शहर भर के सम्मानित पटरी व्यवसायियों का आभार प्रकट करता हूं ,वाराणसी से पुनः तीसरी बार सांसद बनने की नरेन्द्र मोदी बधाई देता हूं |
जुलूस में मुख्य रूप से राजा आनन्द ज्योति सिंह,गौरव प्रकाश,अजय सिंह (बाबी), सविता सिंह,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, सचिव अभिषेक निगम, लक्ष्मण केसरी, प्रेमचंद पांडे, छोटू झा, संतोष शुक्ला, राजेश चौबे, अनूप गुप्ता,शीला देवी, अर्चना चंदवानी,कुंती देवी, मुन्नी यादव, रतन सेठ,बच्चा सेठ,नेहा सेठ, सुभाष भारद्वाज, रामचंद्र प्रजापति,अब्दुल रजाक ,दीपक कुमार,प्रदीप कुमार समेत समस्त पदाधिकारी एवं पथ विक्रेतागण उपस्थित थे ||