रियाज कुरेशी (हत्या के आरोपी) को अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा
रियाज कुरेशी (हत्या के आरोपी) को अपराध शाखा की टीम ने धर दबोचा
आरोपी जमील खान ने कर्ज से परेशान होकर की थी रियाज कुरेशी की हत्या
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
परतवाड़ा पुलिस स्टेशन हद अचलपुर से चांदूरबाजार मार्ग से त्रिवेणी संगम के पास 21/5 /2022 की सुबह एक व्यक्ति की लाश दिखाई देने की जानकारी परतवाड़ा पुलिस स्टेशन को मिली पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या की जांच में जुट गई पुलिस को जांच में पता चला कि मृत व्यक्ति यह आस पास ही के तलेगांव मोहना का निवासी रियाज कुरेशी है
मृतक के भाई नियाज बाबू शेख हारून कुरेशी की फरियाद के आधार पर परतवाड़ा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 36, 37 ,2022 कलम 302 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी फिर पोलीस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगढ़ के निर्देश पर हत्या के आरोपी को ढूंढ निकालने के लिए अपराध शाखा को जिम्मेदारी दी गई थी जिसे पुलिस ने 5 दिन में ही रियाज कुरैशी केआरोपी की तलाश कर ली इस आरोपी की तलाश में 25/5 /2022अपराध शाखा टीम को सफलता हासिल हुईआपको बता दे कि रियाज कुरेशी की हत्या उसके गांव में रहने वाले जमील खान बिस्मिल्लाह खान ने की है गुप्त जानकारी मिलने पर उसके गांव तलेगांव मोहना से उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की हो पता चला कि जमील खान अपना गुनाह कुबूल किया यह हत्या पैसों की किल्लत और कर्ज बाजारी से तंग आकर की रियाज कुरैशी हत्या का आरोपी मृत्यु रियाज कुरेशी के पास गया और कहा कि एक पार्टी आ रही है जो जानवर कम से कम दामों में दे रही है तू पैसे लेकर चल रियाज ने अपने घर से 50 हजार रुपए लेकर जल्दी त्रिवेणी संगम चाल जहां आरोपी ने मौका देख कर रियाज कुरेशी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी और मृत्यु का मोबाइल फोन फोड़कर कर 50 हजार रुपए लेकर घटनास्थल से फरार हो गया अपराध शाखा के पथकने आरोपी जमील खान को हिरासत में लेकर हत्या की पूरी माहिती लेने के बाद आरोपी को परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार संतोष ताले के हवाले कर दिया पुलिस आरोपी को अचलपुर न्यायालय में पेश कर कस्टडी की मांग करेंगी यह कार्रवाई अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बालगढ़ के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पी आय तपन कोलहे ,ए पी आए रामेश्वर थोंडके, पी एस आय सूरज सुसाटकर, मूलचंद्र भांबुरकर दीपक उईके ,सुनील महात्मे, युवराजमन मोटठे, मंगेश्कर लड़के, सैयद अजमत ,उमेश वाकपांजर, स्वप्निल तंवर ,डागोरे निलेश डांगोरे ,अमूल केंद्र ,शेख नाजिम अन्य पोलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, आगे की कार्रवाई परतवाडा पुलिस स्टेशन की पुलिस कर रही है