*भुल्लनपुर स्टेशन पर पटना सिकंदराबाद ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का दोनों पैर कटा*
*भुल्लनपुर स्टेशन पर पटना सिकंदराबाद ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का दोनों पैर कटा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द/ गोपाल झा वाराणसी
वाराणसी: मंडुवाडीह थाना अंतर्गत बरेका चौकी क्षेत्र के भूलनपुर हाल्ट पर पटना सिकंदराबाद ट्रेन चलते हुई ट्रैन पर चढ़ने के समय एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म के नीचे जा गिरा जिससे व्यक्ति का दोनों पैर कट गया प्राप्त जानकारी अनुसार पप्पू विश्वकर्मा ( उम्र:27-28) ग्राम बड़ागांव भूलनपुर हाल्ट पर पटना सिकंदराबाद ट्रेन पकड़ने आया था ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसका दोनों पैर कट गया
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर मंडुआडीह थाना अंतर्गत बीएलडब्ल्यू चौकी से पहुंचे हेड कांस्टेबल हँसराज पाल ने व्यक्ति के दोनों कटे हुये पैरों को पॉलीथिन में रखा व आरपीएफ के जवानों ने उसे बाहर निकाल कर नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया भिजवाया। व घर वालो को सूचना दी।