लगातार मिल रही शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने गैपुरा क्षेत्र में आकस्मिक जांच किया
लगातार मिल रही शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने गैपुरा क्षेत्र में आकस्मिक जांच किया
अखिलेश मिश्र” बागी”
मिर्जापुर जिले के ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने गैपुरा क्षेत्र में आज 26 मई को आकस्मिक जांच किया जिसमे अधिकांश दुकानदारो द्वारा औषधि नियमो का पालन नही किया जा रहा था ,दवा दुकानों की जांच करने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी औषधि बिक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए और कहा कि और सभी दवा विक्रेता अपने लाइसेंस को दुकानों पर प्रदर्शित करे समयानुसार नवीनीकरण और फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित करे दवा के क्रय बिक्रय अभिलेख को सरंक्षित रखे ।
कम तापमान में रखी जाने बाली औषधियों को फ्रिज में रखे ।यदि कोई बिना लाइसेंस के दवा का विक्रय करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।