डॉ.एस.के. श्रीवास्तव को मण्डलीय अस्पताल का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया
डॉ.एस.के. श्रीवास्तव को मण्डलीय अस्पताल का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरो डेस्क मीरजापुर
मीरजापुर जिला काग्रेस कमेटी के महासचिव व छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दूबे ने मंडलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर का चार्ज वरिष्ठ अस्थिरोग चिकित्सक डा. एस.के. श्रीवास्तव को दिए जाने का स्वागत करते हुए डा.आर.बी.कमल प्रधानाचार्य विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर को धन्यवाद ज्ञापित किया है, बिदित रहे कि मनीष दूबे चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और लगातार जनहित की उपेक्षा किए जाने के खिलाफ संघर्ष करते चले आ रहे हैं। संघर्ष में उन्हें पहली सफलता जिलाधिकारी मीरजापुर के जांच के दौरान मिली, जिसमें अनियमित तरीके से तैनात हास्पिटल मैनेजर को सी.एम.ओ. कार्यालय में पुनः सम्बद्ध कर दिया गया, मनीष दूबे ने सघर्ष में साथ देने वालो सम्मानित पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर स्तर पर सत्य बातो को प्रमुखता से प्रकाशित कर जनहित का कार्य किया। साथ ही में उन्होंने जनहित में आमजन के हित के लिए सघर्ष जारी रहने की बात कही और जनहित व स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए निरन्तर संघर्षरत रहने की बात दुहराई।
भ्रष्टाचार में लिप्त चिकित्सक मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़:-
मेडिकल कालेज में नियुक्त कुछ चिकित्सक अपने चहेते मेडिकल स्टोर पर मरीजों को आज भी भेज रहे है उनकी पर्ची में दवा कोड वर्ड में लिखी रहती है इतना ही नहीं इनके दलाल अस्पताल में घूमते रहते है जो आपरेशन के नाम पर भोले भाले मरीजों से धन उगाही करते है आवश्यकता है कि इस सारे मामले की खुफिया विभाग से कराई जाए।