भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ने किया विनय शर्मा दीप का अभिनंदन
भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ने किया विनय शर्मा दीप का अभिनंदन
विनय शर्मा दीप कलवा मुम्बई
ठाणे
साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के 11वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम में विनय शर्मा दीप द्वारा लिखित सवैया के चयन हेतु दीप का अभिनंदन समारोह शनिवार दिनांक 28 मई 2022 को मुन्ना बिष्ट कार्यालय सिडको ठाणे में किया गया।गोष्ठी एवं समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरजिंदर सिंह सेठी ने की तथा मुख्य अतिथि उत्कृष्ट कवियत्री श्रीमती आभा दवे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी नरेंद्र प्रताप सिंह गहरवार,वरिष्ठ साहित्यकार हौंशिला प्रसाद सिंह अन्वेषी उपस्थित थे।संस्था अध्यक्ष रघुवंशी जी संचालन करते हुए सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां वीणापाणि को माल्यार्पण,वंदना अनिल कुमार राही द्वारा तथा स्वागत गीत विनय शर्मा दीप द्वारा करवाई। उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी साहित्यकारों ने मिलकर विनय शर्मा दीप की उपलब्धि हेतु उनका अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।विनय शर्मा दीप ने उनके सम्मान में उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं उनकी सफलता में सहयोग देने वाले कलम कारों,साहित्यिक संस्थाओं एवं मीडिया जगत से जुड़े हुए सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह के पश्चात कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना,श्रीमती उषा सक्सेना, कुंवारा बी एल शर्मा,गीतकार रामजी कनौजिया,श्रीमती आभा दवे,डॉ आनंदी सिंह रावत,वरिष्ठ साहित्यकार नंदलाल क्षितिज,गीतकार कल्पेश यादव,वरिष्ठ कलमकार जवाहरलाल निर्झर, गज़लकार नागेंद्र नाथ गुप्ता, हौंशिला अन्वेषी, हरजिंदर सिंह सेठी, शिव शंकर मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह, गज़लकार आसी बयारवी,नरेंद्र प्रताप सिंह,त्रिलोचन सिंह अरोरा, सुभाष चतुर्वेदी,रमेश प्रताप सिंह,रामस्वरूप साहू स्वरूप, संजय द्विवेदी,कुलदीप सिंह दीप,अनिल कुमार राही,विनय कुमार सिंह,जाकिर हुसैन रहबर,ओम प्रकाश पांडे,मनोज मैकस,डॉ वफा सुल्तानपुरी,अश्विनी कुमार यादव, संपादक एवं पत्रकार नामदार राही, पत्रकार मुन्ना यादव मयंक,रमाशंकर यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अंत में संजय द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।काव्य-गोष्ठी में आ.बिष्ट जी के उत्तम स्वास्थ्य लिए सामूहिक प्रार्थना के पश्चात महानगर से उपस्थित साहित्यकारों का स्वागत-समारोह का भव्य आयोजन किया गया।संस्था अध्यक्ष आर पी सिंह रघुवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दीप जी नवकुम्भ के साथ राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं और आन लाइन अन्य संगठनों से जुड़कर काव्य-गोष्ठियों का आयोजन करते रहे हैं जो हिंदी की सेवा का एक सशक्त माध्यम है।उनके परिश्रम का ही फल है कि उनकी सवैया को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और उत्तर प्रदेश के बारहवीं के सिलेबस के लिए एक सवैया का चयन भी किया गया।यह हम सबके के लिए महान उपलब्धि है।विनय शर्मा ‘दीप’ एक अत्यंत सहज और विनम्र व्यक्तित्व के धनी हैं जो लगभग सभी संस्थाओं के कार्यक्रमों को अपनी कलम से प्रतिष्ठित करने में तनिक गुरेज नहीं करते हैं।पिछले दो सालों से अपने जीविकोपार्जन का कार्य देखते हुए साहित्यिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहे।एकल कविता पाठ के माध्यम से देश के अन्य भागों में भी अपने मुक्तक,गीत और सवैया का उत्तम प्रस्तुति करते रहे।उपस्थित सभी वरिष्ठ साहित्यकारों ने भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की तरफ से दीप की विशेष उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वे अपने सतत प्रयास से भविष्य में बेहतर कार्य करते रहें।