महिला उद्यमिता को सशक्त करने हेतु महिला मंडल काशी ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए 3 अगस्त को श्रावणी तीज मेला वाराणसी में किया आयोजित ||

महिला उद्यमिता को सशक्त करने हेतु महिला मंडल काशी ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए 3 अगस्त को श्रावणी तीज मेला वाराणसी में किया आयोजित ||
आइडियल इंडिया न्यूज़
संतोष कुमार सिंह वाराणसी
वाराणसी :- उल्लेखनीय है कि ‘महिला मंडल काशी’ विगत 90 वर्षों से महिलाओं के स्वरोजगार, आत्मनिर्भरता एवं शैक्षणिक स्तर के उच्चीकरण के लिए प्रतिबद्ध रही है | इस दिशा में विगत 48 वर्षों से श्रावणी तीज मेला संस्था की सर्वप्रथम पहल रहा है यह मेला 3 अगस्त 2024 को 11 बजे से रात 8 बजे तक शुभम् बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जा रहा है | यह जानकारी देते हुए ‘महिला मंडल काशी’ की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल और मंत्री पूनम अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1934 में रत्नेश्वरी देवी की दूरदृष्टि और सेवा भाव ने इस संस्था की नींव डाली बाद में काशी के प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं ने इस संस्था को सुदृढ़ बनाया |
स्वतंत्रता संग्राम के अन्तर्गत महिलाओं को पर्दा प्रथा से बाहर निकालने का अभियान भी ‘महिला मंडल काशी ने ही चलाया था |कार्यक्रम संयोजिका प्रेमा अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल,मालिनी चौधरी व श्वेता शाह ने बताया कि इस बार श्रावणी तीज़ मेले को विस्तार देते हुए काशी के अलावा कोलकाता,अहमदाबाद,कानपुर,दिल्ली, इलाहाबाद और जयपुर की उद्यमी महिलाओं को विविध स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित किया है और उनकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है |
समाज के कमजोर वर्ग के लिए काम करने वालीं संस्था द्वारा प्रेम ज्योति सोसाइटी एवं डिवाइन संस्कारशाला को चैरिटी स्टॉल भी दिया गया है | पदाधिकारीद्वय ने बताया कि श्रावणी मेला क्षेत्र में प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगा ||