आरोपितके बदले पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज। कमल है भाई! न्याय केलिए पीड़िता पहुंची कप्तान साहबके दरबार।

आरोपितके बदले पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज। कमल है भाई! न्याय केलिए पीड़िता पहुंची कप्तान साहबके दरबार।
आइडियल इंडिया न्यूज़
विशाल सिंह तरवा आजमगढ़
आजमगढ़ मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के चिलबिलिया गांव निवासी सविता सिंह पत्नी अरुण कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। सविता का आरोप है कि उसके पति बनारस से बेटे का विकलांग सर्टिफिकेट बनवाकर घर लौट रहे थे। गांव के बीजेपी नेता चुनावी रंजिश के चलते अनुराग सिंह “सोनू” व मंडल अध्यक्ष, विक्रांत सिंह व विशाल सिंह व अन्य लोगो ने घेराबंदी कर उनके साथ मारपीट किया वह उन्हें अधमरे हालत में छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल पीड़ित ने किसी तरह जान बचाई और इसकी सूचना मेहनाजपुर थाने पर दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमने डाक द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया फिर भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया । रसूख रखने वाले भाजपा नेता अनुराग सिंह “सोनू” ब्लॉक प्रमुख के आगे पुलिस पुलिस भी नतमस्तक हो गई बल्कि उल्टा हमारे ही ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। जिसका जीता जाता उदाहरण मेरा पति है जो जिंदगी और मौत से आज भी आजमगढ़ के जिला सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। वही आजमगढ़ के जिला कप्तान हेमराज मीणा ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।