वाराणसी: रामलीला समिति के अध्यक्ष राजाबाबू अग्रहरी द्वारा कैंटोमेंट स्थित हनुमान मंदिर का श्रृंगार हुआ संपन्न*
*वाराणसी: रामलीला समिति के अध्यक्ष राजाबाबू अग्रहरी द्वारा कैंटोमेंट स्थित हनुमान मंदिर का श्रृंगार हुआ संपन्न*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंकुर मिश्रा वाराणसी
धर्म की नगरी काशी में सावन के अंतिम सोमवार के पहले शनिवार को कैंटोमैंट सदर बाज़ार के सदभावना पार्क स्थित हनुमान मंदिर का श्रृंगार किया गया, हनुमान जी को तुलसी के माला सहित राजसी रूप में सजाया गया उनके दर्शन को श्रद्धालु मंदिर में उमड़े है रामलीला समिति के अध्यक्ष राजाबाबू ने बताया कि आज हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर उनको सम्मानित भी किया गया, बाल स्वरूप हनुमान के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल होते है और उनसे आशीर्वाद लेते है, बाल रूप हनुमान जी को आज फल, फूल लड्डू का भोग लगाया गया है श्रद्धालु आस्था के साथ बाबा का दर्शन कर रहे है रामलीला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आज हनुमान जी जो की बाल स्वरूप में देखें जाते है इनके दर्शन मात्र से जीवन के हर रुके काम आसान हो जाते है।।