हरदोई में भांजी को लेकर फरार हुआ मौसा *रक्षाबंधन पर आई थी घर,*

*हरदोई में भांजी को लेकर फरार हुआ मौसा :*
*रक्षाबंधन पर आई थी घर,*
*परिजनों ने जमकर किया हंगामा,*
*घर पर बरसाए पत्थर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
विशेष संवाददाता
हरदोई में रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मौसी के घर आई भांजी को उसका मौसा लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामला दर्ज कराया है, पुलिस मामले की तफ्तीश में और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने आरोपी के घर पर जमकर हंगामा किया है। उसके घर पर पत्थर बरसाए हैं। हरदोई के कोतवाली शहर इलाके के शुगर कॉलोनी में रक्षाबंधन त्योहार मनाने अपनी मौसी के घर आई एक 22 वर्षीय युवती को उसका मौसा मणिकांत द्विवेदी पुत्र शांति स्वरूप द्विवेदी कहीं लेकर फरार हो गया।
लापता युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो बेहटागोकुल इलाके का रहने वाला है। रक्षाबंधन के पर्व पर बेटी को लेकर अपने साढू के घर आया था। पीड़ित ने बताया वो लखनऊ में नौकरी करता है, लिहाजा बेटी को साढू के घर छोड़कर वह लखनऊ चला गया।