श्री प्रभुजी की बैठक (चुनार )जाने का मार्ग हुआ जर्जर
श्री प्रभुजी की बैठक (चुनार )जाने का मार्ग हुआ जर्जर
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिले के चुनार में स्थित वैष्णव संप्रदाय के प्रमुख धर्म स्थलों में से एक श्री प्रभुजी की बैठक (गुप्त बृंदा बन) का रास्ता जीर्ण शीर्ण हो गया है , यह स्थान श्री प्रभुजी की 84 बैठकों में एक होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है देश विदेश से वैष्णव भक्त पूरे वर्ष यहां दर्शन करने के लिए आते रहते है
जिला प्रशासन कर रहा उपेक्षा –
इतना महत्वपूर्ण स्थान और मां विंध्यवासनी मंदिर और चुनार किला के पास होने के बावजूद यहां की सड़क के केवल अवशेष दिखाई देते है जगह गड्ढे होने के करना श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ,एक दर्शनार्थी राजकोट गुजरात से आए थे उनसे बात करने पर वह बहुत दुखी दिखे उन्होंने कहा सरकार इस रास्ते को क्यों बनवा नही रही है ,हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद इनके जनप्रतिनिधि भी इसके विकास के लिए उदासीन है , अगर इस जगह को विकसित किया जाय तो काफी संख्या में पर्यटक आयेंगे और अपने जिले का नाम पूरे देश में अच्छे से जाना जाएगा ,