भारत विकास परिषद” भागीरथी ” शाखा ने ‘ भारत को जानो ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया
भारत विकास परिषद” भागीरथी ” शाखा ने ‘ भारत को जानो ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
भारत विकास परिषद् “भागीरथी” शाखा मीरजापुर के द्वारा आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता 31 अगस्त को हो रही है जिसमे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के १८ विधालय में ३५०० छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे ।
भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम, हर्ष, गर्व, समर्पण के भाव को जागृत करना है ।
हमारे छात्र जिज्ञासु हो उन्हें भारत की प्राचीन संस्कृति, धर्म , इतिहास, भूगोल, विज्ञान तथा संतो ऋषियों एवं महापुरुषों के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा आधुनिक तकनीकी उद्योग आदि की जानकारी भी प्राप्त हो सके जिससे वह विश्वस्त हो और गर्व करें कि आज भी हमारा भारत विश्व में किसी से कम नहीं है।