ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद आजमगढ़ की एक विशेष बैठक सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज पाण्डेय बाजार परिसर में संपन्न

रिपोर्ट संजय कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़। 01 सितंबर। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद आजमगढ़ की एक विशेष बैठक सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज पाण्डेय बाजार परिसर में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य परिषद के नयी कार्यकारिणी का चुनाव रहा। इस बैठक में सर्व सम्मति से गिरीश चतुर्वेदी को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया, जिनके सहयोगी के रूप में दिवाकर तिवारी, आनंद उपाध्याय, निशीथ रंजन तिवारी को नामित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी गिरीश चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि आगामी 15 सितंबर को दोपहर 02 बजे से सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज पाण्डेय बाजार में कार्य समिति का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिस विषय में परिषद के सभी सदस्यों को सूचना भेजी जाएगी कि वह चुनाव में उपस्थित होकर अपना पदाधिकारी चुने।
इस बैठक में ब्रजेश नंदन पांडेय, विश्व देव उपाध्याय,सतीश कुमार मिश्र,मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ. मालती मिश्रा, इं के एन चतुर्वेदी,दिवाकर तिवारी, रामकंवल चतुर्वेदी, आनंद उपाध्याय, कृष्ण कुमार उपाध्याय, गिरिजा सुवन पांडेय, निशीथ रंजन तिवारी, आनंद चतुर्वेदी, राजन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
मनोज कुमार त्रिपाठी