पार्वती पीजी कॉलेज दोहरीघाट के संस्थापक व प्रबंधक श्री लाल बिहारी दुबे जी की बयो वृद्ध चाची का निधन।
पार्वती पीजी कॉलेज दोहरीघाट के संस्थापक व प्रबंधक श्री लाल बिहारी दुबे जी की बयो वृद्ध चाची का निधन।
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़।ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद आजमगढ़ के कार्यकारी वरिष्ठ सदस्य एवं पार्वती पीजी कॉलेज दोहरीघाट के संस्थापक व प्रबंधक श्री लाल बिहारी दुबे जी निवासी ब्रह्मपुर तहसील सगड़ी की चाची श्रीमती अनारी देवी जिनकी उम्र १०० बर्ष से अधिक थी का आज आकस्मिक निधन हो गया है उनका दाह-संस्कार दोहरीघाट पर किया जाएगा ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुसह कष्ट करने की क्षमता प्रदान करें ।
परिषद के पदाधिकारीयों अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पांडेय, दिवाकर तिवारी, आनंद उपाध्याय, विश्व देव उपाध्याय,सतीश मिश्रा,रामकवल चतुर्वेदी,गिरीश चतुर्वेदी, राधेश्याम मिश्रा, रामाश्रय उपाध्याय,राजन पाण्डेय आदि ने मृतक के प्रति शोक संवेदना किया