आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय. महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष ने सरायमीर पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार स्व शोएब आलम को दी श्रद्धांजलि
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय. महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष ने सरायमीर पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार स्व शोएब आलम को दी श्रद्धांजलि
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान
आजमगढ़
सरायमीर आजमगढ़।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने संगठन के अन्य पत्रकारों के साथ वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शोएब आलम के घर सान्त्वना देने सरायमीर के खरेवा मोड स्थित आवास पर पहुंचे। प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष ने उनके पुत्र पत्रकार अबू हमजा से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया। प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हर सदस्य इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। जहां संगठन की जरूरत पड़ेगी हम लोग शोकाकुल परिवार के साथ खड़े मिलेंगे। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय शोएब आलम को श्रद्धांजलि भी दी। बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार शोएब आलम की हृदय गति रुक जाने से आसामिक मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय शोएब आलम के घर पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय शोएब आलम का हम लोगों के बीच में ना रहना पत्रकारिता जगत एवं हम लोगों के लिए अपूरणीय छति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर जिला प्रभारी विशाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहनगर दीपक सिंह, सूरज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।