शहीद रामाश्रय यादव की 32वीं पुण्यतिथि फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित अमर शहीद रामाश्रय यादव पार्क में मनाई गई

शहीद रामाश्रय यादव की 32वीं पुण्यतिथि!
फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित अमर शहीद रामाश्रय यादव पार्क में मनाई गई ।
प्रमुख समाजसेवियों बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधि एवं राजनेताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजवादी नेता महासचिव हरि प्रसाद दुबे एवं संचालन साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस ने किया।
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस प्रमुख संपादक
आजमगढ़
फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित अमर शहीद रामाश्रय यादव पार्क में अमर शहीद रामाश्रय यादव की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दीदारगंज के विधायक कमलाकांत राजभर ,शहीद रामाश्रय यादव के पिता व समिति के अध्यक्ष रामकेवल यादव, महासचिव हरि प्रसाद दुबे ,वरिष्ठ समाजवादी नेता राम अचल यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रकाशन मंत्री पूर्व प्रमुख रामनयन यादव, पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र प्रमुख समाजसेवी अजय यादव,
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक यादव ,शहीद रामाश्रय यादव के छोटे भाई राजेश यादव, शहीद रामाश्रय यादव स्मारक समिति के संयोजक अभिमन्यु यादव क्रांति सिंह उजागर यादव हरेंद्र यादव शहीद रामाश्रय यादव क्रिकेट टूर्नामेंट मैनपारपुर के आयोजक संतोष यादव दिलीप यादव प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव सत्यम यादव साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे इत्यादि लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इसके उपरांत शहीद रामाश्रय यादव के भतीजे सृजल यादव ने आए हुए अतिथियों को बुके एवं शहीद रामाश्रय यादव के छोटे भाई राजेश यादव ने अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर विधायक कमलाकांत राजभर ने अमर शहीद रामाश्रय यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीद के पिता राम केवल यादव को सादर प्रणाम करता हूं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया और उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को देश की रक्षा करते समय आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग के फटने से रामाश्रय यादव और उनके साथी हमराहियों की मौत हो गई जनपद को इस वीर सपूत पर नाज है हम शत-शत नमन करते हैं तत्पश्चात वरिष्ठ समाजवादी नेता चिंतक विचारक प्रखर वक्ता रामअचल यादव ने कहा कि अपने इस मिट्टी के लाल अमर शहीद रामाश्रय यादव को नमन करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। अंत में शहीद रामाश्रय यादव के छोटे भाई राजेश यादव ने कहा कि अमर शहीद रामाश्रय यादव की श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा अमर शहीद रामाश्रय यादव स्मारक समिति द्वारा अगली बार और भव्य तरीके से श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट सूर्या सिंह अनिल सिंह महेंद्र दुबे पंकज यादव ,राम उजागिर यादव,जितेंद्र यादव कलाकार रामाश्रय यादव जौनपुर से पधारे मनिलाल ब्लॉक प्रमुख फूलपुर अर्चना यादव के सुपुत्र मृगांग टाइगर यादव आदि गणमान्य लोगों ने अपने वीर सपूत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजवादी नेता महासचिव हरि प्रसाद दुबे एवं संचालन साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे ने किया।
इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने अमर शहीद रामाश्रय यादव स्मारक समिति के अध्यक्ष राम केवल यादव समिति के संयोजक अभिमन्यु यादव एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रकाशन मंत्री पूर्व प्रमुख रामनयन यादव को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।