जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों का किया औचक निरीक्षण
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
सीडीएससीओ द्वारा जारी एलर्ट नोटिस एवं मीरजापुर जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने आज 27 सितंबर को मीरजापुर शहर के भैसाहिया टोला स्थित जायसवाल फार्मेसी, मां शीतला मेडिकल एजेंसी , नीलम मेडिकल स्टोर स्टेशन रोड , लालडिग्गी रोड स्थित नेशनल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा गया ,जिसमे संदिग्ध प्रतीत हो रही 8 औषधियों के नमूने जांच के लिए लिए गए जिसकी बिबेचना के बाद औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ।