*बड़े धूमधाम से अकोढ़ा में मनाया गया उद्योगपति कमलेश सिंह का 66वां जन्मदिन*

👉 *बड़े धूमधाम से अकोढ़ा में मनाया गया उद्योगपति कमलेश सिंह का 66वां जन्मदिन*

 

*अपने जन्मदिन पर 180 असहाय एवं जरूरतमंदों को दिए शाल, 55 लोगों के साथ किया धार्मिक यात्रा का आयोजन*

 

👉 *पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेंद्र सिंह एवं पूर्व प्रधान नागेश्वर सिंह ने अपने प्रिय भाई कमलेश सिंह के जन्मदिन को बनाया यादगार*

आइडियल इंडिया न्यूज़

ऋषभदेव मिश्रा वाराणसी

बड़ागांव क्षेत्र के अकोढाँ गांव निवासी और मुम्बई के उद्योगपति कमलेश सिंह अपने 66वें जन्मदिवस पर अपने पैतृक गांव अकोढा के लगभग 180 असहाय एवं जरूरतमंदों को लेकर सीतामढ़ी, मिर्जापुर स्थित माँ विंध्यवासिनी, मथुरा बृंदावन, प्रयागराज, अयोध्या में दर्शन पूजन कराकर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस उपलक्ष में अपने गांव पर अपने स्वजनों के साथ जन्मदिन का उत्सव मनाया।

समारोह में उपस्थित लोगों ने कमलेश सिंह के जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप कीर्तिवान हो,यशवान हो,आयुष्मान हो,स्वस्थ्य रहे ,आपके जीवन का हर पल खुशियों से भरपूर रहे, जीवन के प्रत्येक क्षण आप प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे ,आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए !! हम सबकी ईश्वर से यही प्रार्थना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed