कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब की बिक्री पर बुधवार से पूरी तरह लगा दिया गया है प्रतिबंध*
*बड़ी खबर*
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
***********************************
*कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब की बिक्री पर बुधवार से पूरी तरह लगा दिया गया है प्रतिबंध*
*इसी के साथ आज यानी बुधवार 1 जून से शराब, बीयर व भांग की 37 दुकानों पर आज से लग जाएगा ताला*
*मथुरा शहर के तीन होटलों के बार व दो मॉडल शॉप भी नहीं खुलेंगे आज से*
*गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 सितंबर 2021 को मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित करते हुए श्री कृष्ण जन्मस्थान के आसपास के 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर लगा दिया था प्रतिबंध*
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अगले ही दिन से मांस की बिक्री तो हो गई थी बंद ….. लेकिन अब तक चल रही थीं शराब की दुकानें*
*मथुरा में अंग्रेजी शराब की 10, देसी शराब की 10, बियर की 10 और भांग की 7 दुकानें पर आज से लग जाएगा ताला*