लठिया का दो दिवसीय मेला सकुशल संपन्न*

*लठिया का दो दिवसीय मेला सकुशल संपन्न*
आइडियल इंडिया न्यूज़
ऋषभदेव मिश्रा वाराणसी
*बड़ागांव वाराणसी*
बड़ागांव थाना अंतर्गत कुड़ी ग्राम सभा में कुड़ी पावर हाउस के पास दो दिवसीय लठिया का मेला सकुशल संपन्न हुआ।
आज मेला का दूसरा दिन था जिसमें थाना बड़ागांव से हल्का प्रभारी रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अवधेश सिंह एवं अविनाश कुमार सिंह गोमती जोन से उपनिरीक्षक अतहर अली व बड़ागांव थाने से महिला दरोगा एवं सिपाही मौजूद रहे। मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही।