मीरजापुर के आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक बाल कृष्णा यादव के पुत्र हर्षित यादव ने आईईएस परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया

मीरजापुर के आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक बाल कृष्णा यादव के पुत्र हर्षित यादव ने आईईएस परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के आवास विकास कालोनी के निवासी बालकृष्ण यादव जो वर्तमान समय में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक है , उनके पुत्र हर्षित यादव यूपीएससी आईईएस परीक्षा 2024 में भारत में 32वॉ रैंक लाकर मीरजापुर, आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार का नाम रोशन किया,आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार और समाज के अन्य संगठनों से जुड़े एवं परम पूज्य श्रीरविशंकरजी के विशेष कृपा प्राप्त होने कारण बाल कृष्ण यादव के निज निवास आवास विकास कॉलोनी में बधाई देने वाले का ताता लगा , हर्षित यादव की इस सफलता पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से कमलेश केसरवानी,संजीव केशरी,विनोद सोनकर ,नरेश बरनवाल , अमृत कोचर, डा.तपन अधिकारी,अखिलेश मिश्र पत्रकार,रोहित यादव ,किशोरी मौर्य ,अभिषेक यादव शामिल रहे।
श्री रविशंकर जी ने फोन पर बधाई दिया :-
बालकृष्ण यादव और उनके पुत्र हर्षित यादव गुरुजी के प्रिय शिष्य रहे है , श्री रविशंकर गुरुजी को इस सफलता का पता चलने पर उन्होंने हर्षित को फोन कर आशीर्वाद दिया।