भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी राय ग्राम बीकापुर के आवास पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा श्रृद्धांजलि दी गई

भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी राय ग्राम बीकापुर के आवास पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा श्रृद्धांजलि दी गई
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टिन गंज आजमगढ़
ल
आजमगढ़।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी राय के भतीजे बटुक राय की धर्म पत्नी राम बाला राय के निधन पर स्व: राम बाला राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष विशाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सर्फराज पठान जिला सचिव अजय अनंत चौधरी ने ग्राम बीकापुर पहुंच कर भाजपा नेता आरपी राय के भतीजे बटुक राय जी के धर्म पत्नी राम बाला राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की इस अवसर पर संजय कुमार पांडे ने कहा कि स्व राम बाला एक आदर्श महिला थी वह गरीबों मजलूमों का बराबर ख्याल करती थी आज उनके ना रहने की कमी आज हम सबको खल रही है, वह अपने पीछे दो पुत्र नीरज राय, और सुनील राय को छोड़ गई इस मौके पर जिला अध्यक्ष विशाल सिंह जिला उपाध्यक्ष सर्फराज पठान, सचिव ने कहा कि इस दुख की की घड़ी में स्व राम बाला को शत शत नमन करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे, इस मौके पर, शिव शंकर राय, वीएन राय, सुभाष राय, संतोष राय, अभिषेक राय, आकाश राय, लोग उपस्थिति रहे।