गर्रा गांव में कैम्प लगा राघव फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंदो के बीच बंटा गया कम्बल

गर्रा गांव में कैम्प लगा राघव फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंदो के बीच बंटा गया कम्बल
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
स्टेट हेड बिहार,पटना
कैमूर/नुआंव। ठंड में इजाफा को देखते हुए गर्रा गांव में कैम्प लगाकर राघव फाउंडेशन ट्रस्ट के तरफ से जरूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया।इस जनहित कार्य में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र चौबे,विवेक जायसवाल,जितेंद्र यादव सहित अन्य ने अपने हाथ बटाए।इस मौके पर विवेक जायसवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ठंड के मौसम में ट्रस्ट द्वारा रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन,बाजार एवं गांव के चौक चौराहों सहित गांवों में कैंप लगाकर जरूरत मंदो एवं असहाय तथा निर्धन के बीच कंबल का वितरण किया जाता है।अगर किसी कारण वस ट्रस्ट के सदस्य ऐसे लोगों तक नहीं पहुंच पाते है।तो जागरूक लोग ऐसे लोगों को ट्रस्ट तक पहुंचाने में मदद करे।