गाजीपुर के कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक को मिला अतिविशिष्ट रचनाकार सम्मान

गाजीपुर के कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक को मिला अतिविशिष्ट रचनाकार सम्मान
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा वेद प्रकाश श्रीवास्तव गाजीपुर
गाजीपुर के हास्य कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा अतिविशिष्ट रचनाकार सम्मान -2025 वाराणसी महानगर के आशापुर चौराहे के पास स्थित वालिवुड पेईंग गेस्ट हाऊस में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के 24 वें स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति, एवं राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री भूपेन्द्र अग्रहरी ने भेंट किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति ने कहा कि कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक 1989 से अब तक लगभग तीन हजार विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक आयोजनों का संयोजन, संचालन कर चुके हैं।अब तक सोलह साहित्यिक – सांस्कृतिक संग्रहों का संपादन के साथ -साथ लगभग डेढ़ दर्जन पत्र/ पत्रिकाओं चैनलों से जुड़कर मानव समाज के हितार्थ समर्पित हैं। अर्ध शतक के करीब अनेकों संगठनों से जुड़कर चौबीस घंटे अपने आपको मानव समाज के लिए समर्पित रहना। स्वयं एक योगी की तरह अपने घर परिवार से अधिकांश समय विमुख रहकर सदैव मानव हितार्थ तत्परभाव को दृष्टिगत रखते हुए आज आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार ने अति विशिष्ट रचनाकार सम्मान भेंट किया है। समय-समय पर अनेकों लोगों द्वारा कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक को मानसिक प्रताड़ना भी दिया जाता है। उसके बावजूद इनके द्वारा – नर हो न निराश करो मन को,जग में रहकर कुछ नाम करो, कुछ काम करो की दृढ़ इच्छा शक्ति के भाव वाले व्यक्तित्व काआज हमलोगों ने सम्मान किया है। संचालन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव संजय पाण्डेय सरस, स्वागत संबोधन काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रकाश श्रीवास्तव धन्यवाद आभार श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं भूपेन्द्र अग्रहरी ने संयुक्त रूप से किया।