ट्रिपल मर्डर से दहल गया पूर्वांचल, बेटे ने किया मां बाप और बहन का बेरहमी से कत्ल

ट्रिपल मर्डर से दहल गया पूर्वांचल, बेटे ने किया मां बाप और बहन का बेरहमी से कत्ल
आइडियल इंडिया न्यूज़ अभिषेक मधुकर गाजीपुर
गाज़ीपुर,। मच गया हाहाकार चीख पुकार जिसने भी शिवराम यादव और उसके परिवार के साथ हुई वारदात को सुना वो हिल गया,मानो ऊपर वाले से बस यही कह रहा हो कि हे भगवान किसी के साथ ऐसा न कि एक ही पल में पूरा परिवार बिखर गया शिवराम यादव,उसकी पत्नी और बेटी की हो गई हत्या इस ट्रिपल मर्डर से कांप उठा मानो पूरा पूर्वांचल कि क्या एक जमीन के टुकड़े की कीमत तीन-तीन जानों से ज्यादा है,वो भी जब वो जानें अपनों की हों शिवराम यादव उसकी पत्नी और बेटी की हत्या किसने की सुनेंगे तो शर्मसार हो जाएं मुंह से चीख निकल पड़ेगी दरअसल गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में शिवराम यादव अपने परिवार के साथ रहते थे बताया जा रहा है कि शिवराम यादव ने जमीन का एक हिस्सा अपनी बेटी के नाम कर दिया जिससे शिवराम यादव का बेटा अभय यादव भन्ना उठा..उस पर मानो खून सवार हो गया और उसने रच डाली अपनों के ही मर्डर की साजिश अभय ने अपने पिता शिवराम यादव,मां और बहन को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया जिससे हर कोई सन्न रह गया तीनों शवों के घर पर पड़े होने की खबर पर पुलिस पहुंची?जांच-पड़ताल शुरू की..तो मानो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए।