4 साल के गुमशुदा मासूम रवि यादव की तलाश में पानदरीबा चौकी इंचार्ज बहा रहे पसीने,

4 साल के गुमशुदा मासूम रवि यादव की तलाश में पानदरीबा चौकी इंचार्ज बहा रहे पसीने, अगर है आपके पास इस मासूम बच्चे की जानकारी तो करे सूचित
आइडियल इंडिया न्यूज़
ए जावेद/ जयचन्द वाराणसी

वाराणसी: चेतगंज थाना क्षेत्र के हबीबपूरा निवासी विनोद यादव का पुत्र रवि यादव (4वर्ष) विगत मार्च माह के 22 तारीख को घर के बाहर खेलते समय कही गुम हो गया है। जिसके सम्बन्ध में परिजनों के द्वारा थाना चेतगंज पर गुमशुदगी दर्ज करवाया गया है। मगर अभी तक रवि यादव की कोई जानकारी सामने नही आई है। इस दरमियान विवेचक पानदरीबा चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला के स्थानातरण के बाद अब मामले में विवेचना नवनियुक्त चौकी इंचार्ज अंगद कुमार सिंह को मिली है। इस मामले में अभी तक कोई प्रगति नही होने के कारण एसआई अंगद कुमार सिह ने नए सिरे से मामले में विवेचना शुरू कर दिया है। इस क्रम में नए सिरे से पोस्टर चिपकवाने के अलावा धरातलीय सुराग तलाशने शुरू कर दिए है।
इस क्रम में पोस्टर इलाके के आसपास चिपकवा कर जनता से जानकारी देने की भी अपील किया गया है। हम अपने सुधि पाठको से अनुरोध करते है कि अगर उनके पास इस मासूम बच्चे से जुडी कोई जानकारी हो तो कृपया थाना चेतगंज को सूचित करे अथवा रवि के पिता विनोद यादव के मोबाइल नम्बर 9451542145 पर प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed