प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया उद्घाटन
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया उद्घाटन
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद*
*उद्योगपति गौतम अडाणी ने उत्तर प्रदेश में सत्तर हजार करोड़ रुपए के निवेश का किया ऐलान*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से कानून व्यवस्था सुधरी है …….. प्रशासन में सुधार हुआ है. इससे व्यापारियों में भरोसा पैदा हुआ*
*प्रधानमंत्री ने कहा व्यापार और निवेश के लिए अलग माहौल बना है ……यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं……. ये रिकॉर्ड निवेश उत्तर प्रदेश में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा. ….. ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा. …… उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए*
*प्रधानमंत्री ने कहा काशी बहुत बदल गई है. .. विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है…. ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दुनिया में जो वैश्विक परिस्थियां हैं ….. वे हमारे लिए अवसर लेकर आईं….. कोरोना काल में भारत रुका नहीं, बल्कि रिफॉर्म की गति को और बढ़ा दिया. इसी का परिणाम आज हम सब देख रहे हैं…… जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में हम सबसे तेजी से गति कर रहे हैं….. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है*