सटर तोड़कर कपड़े की दुकान में घुसा टैंकर*

*सटर तोड़कर कपड़े की दुकान में घुसा टैंकर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
विजय अग्रवाल जौनपुर
शाहगंज खुटहन रोड तिराहे पर रविवार देर शाम एक टैंकर शिव कुमार गौरीशंकर क्लॉथ हाउस में घुस गया| रात करीब दो से तीन बजे के बीच हुए इस हादसे में टैंकर ने दुकान का शटर तोड़ कर अन्दर घुस गया| हादसे की तेज आवाज से आसपास के लोग जाग गए| दुकान मालिक ओंकार को सुबह तड़के चार बजे घटना की सूचना मिली |उन्होंने बताया कि दुकान से लगभग आठ से दस लाख रुपए का सामान गायब है| हादसे के समय दुकान में कोई नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ,टैंकर चालक और खलासी मौके से फरार हो गए| क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि वे किसी अन्य मामले में व्यस्त होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सके| दुकानदार की चोरी की जांच की जाएगी |सोमवार सुबह से ही स्थानीय लोग इस घटना का मंजर देखने के लिए पहुंच रहे हैं|