समृद्ध जीवन ट्रस्ट की संस्थापक एडवोकेट पूजा गुप्ता द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में सेनेटरी पैड का किया गया वितरण

समृद्ध जीवन ट्रस्ट की संस्थापक एडवोकेट पूजा गुप्ता द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में सेनेटरी पैड का किया गया वितरण
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा सरिता सिंह गोरखपुर
गोरखपुर।समृद्ध जीवन ट्रस्ट की संस्थापक एडवोकेट पूजा गुप्ता द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में सेनेटरी पैड का वितरण करके महिलाओं को मासिक धर्म सुरक्षा संबंधी जानकारी दी एवं उनको प्रेरित करने के लिए सोशल वर्कर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरिता सिंह जी को आमंत्रित किया गया।सरिता सिंह जी ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की , गोरखपुर के पैडमैन के नाम से जाने जाने वाले सुमित शर्मा जी नेगेटिव चार्ज कंपनी के सीईओ उसमें उपस्थित रहे , इस कार्यक्रम काउद्देश्य , मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जो हर महिला के जीवन में हार्मोनल बदलावों का परिणाम होता है।
मासिक धर्म स्वच्छता, नियमित रूप से सफाई और अन्य हाइजीन उपायों का पालन करना शामिल होता है। मासिक धर्म के दौरान उचित स्वच्छता का पालन करने से महिलाओं को संक्रमण और बीमारियों से बचाव होता है और वे स्वस्थ रह सकती है।
मासिक धर्म के दौरान उचित स्वच्छता बनाए रखना महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है।
मासिक धर्म के दौरान खून के प्रवाह के कारण बैक्टीरिया और वायरस का संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है। अगर उचित स्वच्छता का पालन न किया जाए तो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन फंगल इंफेक्शन और पैल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज ना हो इसके लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल किया जाना बहुत आवश्यक है और इसकी जानकारी सभी महिलाओं तक पहुंचे इसके प्रचार प्रसार हेतु या पावन पुनीत कार्य किया गया।