हरगांव क्षेत्र में राज्यमंत्री की अगुवाई में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

हरगांव क्षेत्र में राज्यमंत्री की अगुवाई में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया
नौनिहालों ने कारागार राज्यमंत्री के साथ किया वृक्षारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प
*आइडियल इंडिया न्यूज़ पुनीत यादव*
सीतापुर। जनपद के विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत बेनी वाईजपुर और नकुरी कला में कारागार राज्यमंत्री व हरगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं खण्ड विकास अधिकारी की मौजूदगी में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान के तहत हरिशंकरी माला के रोपण समेत सैकड़ो की संख्या में नौनिहाल बच्चों ने एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया। कारागार राज्यमंत्री ने बच्चों को पौधों को संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।गौरतलब हो विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत बेनी वाईजपुर एवं नकुरी कला के मजरा पेमनपुरवा में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही व हरगांव प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी विवेकमणि त्रिपाठी की मौजूदगी में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के बाद नकुरी कला में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने आमजनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाएं क्योंकि धरा का श्रृंगार हरियाली ही है आज धरती सिमटती जा रही है और पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है जिससे वातावरण भी दूषित होता जा रहा है। वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आज की ज़रूरत है की पौधों का वृहद स्तर पर रोपण कर धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प लें और उसका संरक्षण भी सुनिश्चित करना है ताकि हम आने वाली अपनी नस्लों को अच्छा वातावरण दे सके। क्योंकि आज हम ऑक्सीजन भी खरीदना पड़ रहा है। जिससे समस्याएं आने वाले कल में बड़ी हो सकती है। इस अवसर पर नकुरी कला के प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह, स्वपनिल सिंह, अजीत सिंह, लेखराज सिंह, संतोष सिंह, श्रीराम, विनोद कुमार, रामनाथ, क्योटी कला प्रधान कौशलेंद्र सिंह उर्फ चकरु सिंह समेत ब्लॉक से एपीओ अभिषेक सिंह, टीए संजय कुमार अवस्थी, संतोष कुमार शर्मा, जेई आरईएस शैलेश वर्मा, सचिव कौशलेंद्र वर्मा आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
———-
बॉक्स
इस सम्बंध में नकुरी कला प्रधान प्रतिनिधि सुभम सिंह ने ग्राम पंचायत व आम जनमानस का आह्वाहन करते हुए कहा कि जुलाई माह मानसून का सत्र होता है इस अवसर एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाएं और उसकी देख रेख करने का संकल्प अवश्य लें। ताकि आने वाले कल में हमारी नस्लो को स्वछ व सुंदर वातावरण के साथ ऑक्सीजन की प्राप्ति हो सके।