पालिका अध्यक्षा ने महिला मिशन शक्ति 5.0 का फीता काटकर किया शुभारंभ ।

पालिका अध्यक्षा ने महिला मिशन शक्ति 5.0 का फीता काटकर किया शुभारंभ ।
आइडियल इंडिया न्यूज ,शरद कपूर बिन्दू मौर्या सीतापुर
खैराबाद सीतापुर थाना परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के करीब 1600 से अधिक थानों पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभिभाषण के बाद मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 की शुरुआत की गई जिसके तहत खैराबाद थाना में आयोजित कार्यक्रम में पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता एवं प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू उनकी तीन वर्षीय बेटी अवंशिका ने फीता काटकर मिशन शक्ति अभियान फेज 5 का शुभारंभ किया । इस दौरान पंडित सूर्य दत्त आनंदी सहगल बालिका इंटर कॉलेज ,जीवन ज्योति कॉन्वेंट स्कूल , सहित कई विद्यालयों की छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं प्रबंधक महिला प्रधान व सभासद मौजूद रही। इस दौरान वूमेन पावर लाइन 1090 यूपी 112 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषण के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 22 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक सभी थानों द्वारा प्रमुख बाजार कस्बे के चौराहों स्कूलों कॉलेजों धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय पोषण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पीएम स्वानिधि योजना पीएम सम्मान निधि योजना वन स्टॉप सेंटर आयुष्मान योजना सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना महिला शक्ति केंद्र योजना मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना कन्या सुमंगला योजना तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पावर लाइन 1090 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 इमरजेंसी कॉल पैनिक बटन मोबाइल पर डेमो सीएम हेल्पलाइन 1076 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102 एंबुलेंस सेवा 108 महिला हेल्पलाइन 181 साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 आज के बारे में पंपलेट देखकर छात्रों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता एवं प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू कई विद्यालयों की छात्राएं महिला ग्राम प्रधान महिला सभासद महिला आरक्षी कस्बे एवं ग्रामों की महिलाएं सहित सभासद गण कस्बे के वरिष्ठ नागरिक गण सहित सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।