डॉ. डी.एन. गुप्ता की पौत्री अविशी गुप्ता को एम्स दिल्ली में मिला प्रथम पुरस्कार

डॉ. डी.एन. गुप्ता की पौत्री अविशी गुप्ता को एम्स दिल्ली में मिला प्रथम पुरस्कार
“ब्लेड्स एंड बियॉन्ड” शीर्षक के विशेष कार्यक्रम में देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजो,यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं रही प्रतिभागी
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा राजेश जैन, नई दिल्ली
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली) के लेक्चर थियेटर-3 में “ब्लेड्स एंड बियॉन्ड” शीर्षक से एक विशेष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा विद्यार्थियों को सर्जिकल इनोवेशन (सर्जरी में नई तकनीक और नवाचार) की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर देना था।
कार्यक्रम में देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों—यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (दिल्ली), जीएमसी नीलगिरी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (दिल्ली) तथा मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (दिल्ली)—के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने चिकित्सा विज्ञान और सर्जरी से जुड़े नवीन विचारों पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
प्रतियोगिता में यूसीएमएस (दिल्ली) की एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा अविशी गुप्ता, जो कि प्रख्यात चिकित्सक डॉ. डी.एन. गुप्ता की पौत्री हैं, ने अपनी शानदार प्रस्तुति और नवीन सोच से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। उनकी प्रस्तुति को कार्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ माना गया और उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ सर्जन डॉ. रवि मोहत़ा ने प्रदान किया।
अविशी गुप्ता की इस उपलब्धि पर उनके कॉलेज और परिजनों में हर्ष का माहौल है। सहपाठियों और शिक्षकों का कहना है कि मेडिकल स्टूडेंट अविशी की मेहनत, लगन और नवाचार की दृष्टि ने उन्हें यह सफलता दिलाई है।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम न केवल चिकित्सा विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि उन्हें चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए नए विचारों और तकनीकों की ओर अग्रसर भी करता है। सर्जरी के क्षेत्र में शोध और नवाचार को आगे बढ़ाने की दिशा में इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।