आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 25 वां स्थापना दिवस ‘रजत जयंती’ इस वर्ष दो नवंबर को दिल्ली में मनाया जाएगा

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 25 वां स्थापना दिवस ‘रजत जयंती’ इस वर्ष दो नवंबर को दिल्ली में मनाया जाएगा
संजय पांडे सरस (प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव) को दिल्ली कार्यालय पर दी गई ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता’ की अतिरिक्त जिम्मेदारी
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रशांत जैन को सम्मानित किया गया
नई दिल्ली। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जैन, दिल्ली प्रदेश महासचिव मोहित जैन एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश जैन (गाजियाबाद)ने सामूहिक रूप से घोषणा किया कि वर्ष 2025 में संस्था का वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस ‘रजत जयंती समारोह’ के रूप में इस बार भारत की राजधानी दिल्ली में हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। दिनांक 17 जुलाई को दरिया गंज, नई दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डा प्रमोद वाचस्पति एवं प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे सरस के साथ मीटिंग करते हुए विचार विमर्श के साथ निर्णय लिया गया।
दिल्ली प्रदेश महासचिव श्री मोहित जैन को सम्मानित किया गया
वार्षिकोत्सव रजत जयंती के रूप में मनाए जाने के संदर्भ में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि यह संस्था विगत 25 वर्षों से भारत वर्ष के अनेक प्रांतो में पत्रकारों के हित एवं मान सम्मान के लिए अनवरत कार्य करती आ रही है। मैं स्वयं इस संस्था से पिछले दो दशक से अधिक समय से जुड़ा हुआ हूं और यथासंभव सहयोग प्रदान करता रहा हूं ।इस वर्ष 25 वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम को भारत की राजधानी दिल्ली में संपन्न कराने की जिम्मेदारी दिया जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह मेरे लिए शुभ अवसर है की मैं भारत के अनेक प्रांतो से आए हुए विद्वानों, वरिष्ठ पत्रकारों एवं पदाधिकारीयों तथा प्रबुद्ध जनों का अभिनंदन कर सकूंगा।
राष्ट्रीय सचिव श्री डॉ राजेश जैन (गाजियाबाद) को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जैन , दिल्ली प्रदेश महासचिव मोहित जैन एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे सरस द्वारा बुके सहित स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रमुख पदाधिकारीयों की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति द्वारा संजय पांडे जो कि वर्तमान में प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं उनके संस्था के प्रति समर्पण एवं निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता’ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई जिसको सभी लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वीकार किया और लोगों ने संजय पांडे सरस को नई जिम्मेदारी के लिए बधाइयां दिया।
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजय पांडे को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के बाद दी गई बधाइयां
इस अवसर पर संजय पांडे सरस ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वाचस्पति जी संस्था के संस्थापक होने के साथ-साथ मेरे मार्गदर्शक और अग्रज भी हैं ।उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं अपनी क्षमता अनुसार तन मन धन से निभाने का पूरा प्रयास करूंगा और संस्था के लिए पहले से अधिक और ऊर्जा के साथ कार्य करूंगा।