अखिलेश कुमार सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के नाती शिवाय सिंह का वार्षिक जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया,

अखिलेश कुमार सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के नाती शिवाय सिंह का वार्षिक जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया,
श्री विक्रम बहादुर सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्री संजय पांडे (सरस)को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर किया गया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनोज कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़। दिनांक 21 जुलाई दिन सोमवार को अखिलेश कुमार सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट (न्यायपीठ बाल कल्याण समिति आजमगढ़) के आवास ग्राम पंचायत गढ़वल स्थित मकान पर मजिस्ट्रेट श्री सिंह के नाती शिवाय सिंह, के वार्षिक जन्म उत्सव बहुत ही शानदार एवं धूम धाम से मनाया गया, इस शुभ अवसर पर मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह साथ में धर्मपत्नी श्रीमती रीता सिंह,
बेटा सौरभ सिंह,बेटी शिवांगी सिंह,शिवाय के माता श्रीमती श्वेता सिंह पिता श्री रजनीश सिंह,दादा श्री रवींद्र सिंह दादी श्रीमती रेखा सिंह चाचा विशाल सिंह एवं बड़े नाना श्री जय प्रकाश सिंह,तथा विक्रम बहादुर सिंह ,(पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष_ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्री संजय पांडे (सरस) ई,जा, के राष्ट्रीय महासचिव, श्री अजय सिंह_जिला अध्यक्ष: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आजमगढ़,श्री प्रभाकर सिंह (प्रबंधक)चौरी बेल्हा पी जी कॉलेज तरवां, श्री अनिल सिंह (लेबर कमिश्नर स्टेनो आजमगढ़) श्री राजेश सिंह (भोला) एडवोकेट्स,
श्री कुंवर भारत सिंह, श्री जनार्दन सिंह,(समाज सेवी) श्री ओमप्रकाश मिश्र(अध्यापक) श्री रवींद्र चौबे :(प्रबंधक) श्री हनुमान सिंह,श्री भूपेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष) अ,भा, क्ष, महासभा,श्री राकेश सिंह:बबलू: शुभम पांडे, प्रशांत सिंह तथा गोरखपुर से आए श्री ओमप्रकाश सिंह,सुनील सिंह ,मुन्ना:अजय सिंह,मनोज सिंह आदि के उपस्थिति में शिवाय के जन्म उत्सव पर केक काट कर सभी लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने की मंगल कामना किए,तत्पश्चात श्री विक्रम बहादुर सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्री संजय पांडे (सरस)को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश कुमार सिंह द्वारा अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने शिवाय सिंह को दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह द्वारा हमारा सम्मान किया गया उनके प्रति आभार प्रगट करते हैं, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय पांडे (सरस)ने शिवाय को आशीर्वाद देते हुए तेजस्वी एवं सफल जीवन की मंगल कामना की, श्री पांडे जी ने कहा कि श्री अखिलेश सिंह सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में विशेष रुचि रखते है, मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने जो मुझे सम्मानित किया दिल की गहराइयों से आभार प्रगट करता हूं
अंत में जन्मदिन के संयोजक अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरे नाती शिवाय के जन्म उत्सव के अवसर पर सभी लोगों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर नाती शिवाय को आशीर्वाद दिया हृदय से सधन्यवाद ज्ञापित करता हूं।