आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 25 वां स्थापना दिवस (रजत जयंती) राजधानी दिल्ली में मनाए जाने के लिए बैठक में लिए गए अनेक निर्णय*

*आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 25 वां स्थापना दिवस (रजत जयंती) राजधानी दिल्ली में मनाए जाने के लिए बैठक में लिए गए अनेक निर्णय*
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से डा राजेश जैन राष्ट्रीय सचिव ने उपस्थित पत्रकारों से किया संवाद, दिल्ली आने का दिया आमंत्रण
02 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा स्थापना दिवस
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा प्रमोद वाचस्पति जौनपुर
जौनपुर। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 25 वां स्थापना दिवस (रजत जयंती) राजधानी दिल्ली में मनाए जाने के लिए एक आवश्यक बैठक इजा के केंद्रीय कार्यालय रूहट्टा ,जौनपुर में दिनांक 13 सितंबर 2025 को आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला अध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आजमगढ़ से पधारे इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजय पांडे सरस, राष्ट्रीय महासचिव डॉ आर पी विश्वकर्मा ,प्रांतीय सचिव डॉ बृजेश यदुवंशी और वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट सोहनलाल स्वर्णकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के बारे में जानकारी दिया तथा यह घोषणा किया कि इस वर्ष संस्था का 25 वां स्थापना दिवस ‘रजत जयंती’ के रूप में भारत की राजधानी दिल्ली में दिल्ली प्रदेश इकाई अध्यक्ष प्रशांत जैन, महासचिव मोहित जैन के आयोजकतव तथा डॉ राजेश जैन( राष्ट्रीय सचिव) के प्रमुख निर्देशन में दिनांक 02 नवंबर 2025 रविवार सायं 5:00 बजे से दिल्ली के गोल मार्केट स्थित, जैन भवन के सांस्कृतिक हाल में सम्पन्न किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति प्रकाशित होने वाली परंपरागत वार्षिक स्मारिका ‘आइडियल इंडिया’ का प्रकाशन एवं विमोचन लब्धप्रतिष्ठित विद्वानों, पत्रकारों, साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। डॉ वाचस्पति ने आगे बताया कि इस ‘रजत जयंती’ समारोह में दिल्ली इकाई के पत्रकारों के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, असम, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़,, आंध्र ,तमिल नाडु, कर्नाटक सहित अनेक प्रांतो से पत्रकारों, साहित्यकारों का समावेश होगा जहां उन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित भी किया जाएगा। प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डा संजय पांडे सरस ने अपने उद्बोधन में बताया कि ‘रजत जयंती समारोह’ को अच्छे ढंग से सम्पन्न किए जाने हेतु मैं स्वयं और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ,दिल्ली प्रदेश कार्यालय जाकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जैन, दिल्ली प्रदेश महासचिव मोहित जैन एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश जैन से विधिवत विचार विमर्श किया है । जो भी पत्रकार साथी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह वहां जाने के लिए अपने टिकट का रिजर्वेशन करा कर केंद्रीय कार्यालय के मोबाइल नंबर 98398 74112 पर व्हाट्सएप पर कर दे। ताकि उनके आवास आदि की व्यवस्था की जा सके। डॉ बृजेश यदुवंशी ने कहा प्रकाशित होने वाले स्मारिका में लेख विज्ञापन आदि स समय, सहयोग शुल्क के साथ केंद्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाए ,ताकि पत्रिका में सभी मैटरों को उचित स्थान दिया जा सके। इसी के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के प्रमुख निर्देशक और राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश जैन ने उपस्थित सभी पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और दिल्ली आने का निमंत्रण दिया।
डॉ आर पी विश्वकर्मा, इंद्र दमन उपाध्याय ,संपादक सुशील कुमार स्वामी, मानव अधिकार फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल आदि लोगों ने कार्यक्रम के संदर्भ में अपने विचार और सुझाव रखे।
इस अवसर पर अंसार अहमद खान, अभ्रेश कुमार सिंह सिंगरामऊ,अनिल कुमार संपादक मजीत टाइम्स, राम चन्द्र नागर संपादक न्यूज़ भीम इंडिया, भुलेश्वर पुष्कर बदलापुर , डाअंगद कुमार राही चौकियां , डा राजकुमार यादव खुटहन ,ओम प्रकाश गुप्ता खेतासराय, रामसमुझ यादव सिपाह ,रविकांत गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता बटाऊ वीर , राजकमल मिश्रा महराजगंज बदलापुर अध्यक्ष ,सत्येंद्र कुमार बाबा, शैलेश तिवारी मडियाहू अध्यक्ष ,विरेंद्र कुमार चौहान धनिया मऊ, अनवर खान पिंडरा अध्यक्ष, राहुल गौतम महासचिव मछली शहर, राजेश गुप्ता मानी कलां, चंद्रिका यादव मानवाधिकार राष्ट्रीय महासचिव आजमगढ़, राजनेत यादव आजमगढ़, कु. प्रियंका श्रीवास्तव जौनपुर सदर, सहित अनेक पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।