रथ यात्रा के अंतिम दिन बोले प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जायसवाल सरकार एक सप्ताह के अंदर मेरी पांच सूत्री मांगों को नहीं मानती तो पूरे बिहार में करेंगे आंदोलन

रथ यात्रा के अंतिम दिन बोले प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जायसवाल सरकार एक सप्ताह के अंदर मेरी पांच सूत्री मांगों को नहीं मानती तो पूरे बिहार में करेंगे आंदोलन
राजधानी पटना के गर्दनी बाग में मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन
प्रदेश संरक्षक अनिरुद्ध ,सेना प्रमुख विश्वनाथ गुप्ता ने कहा समर्थन हटा लेंगे तो सत्ता में वापस नहीं आएगी सरकार
आइडियल इंडिया न्यूज
धरना स्थल गर्दनी बाग पटना से विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता की ग्राउंड रिपोर्ट।
वैश्य रक्षक सेना बिहार की अगुवाई में पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को भभुआ के एकता चौक से रवाना हुआ वैश्य रथ राजधानी पटना के गर्दनी बाग धरना स्थल पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया।दसवां व अंतिम दिन सभा को संबोधित करते हुवे सेना प्रमुख विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने अपनी पांच सूत्री मांगों को जायज बताते हुवे इसकी अनसुना करने वाली एनडीए सरकार को कोसा और सरकार को चेतावनी दी कि वैश्य समाज के स्पोर्ट से सरकार चल रही है।अगर आगामी विधान सभा चुनाव से पहले हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो सरकार को पुनः सत्ता में आने से रोकने के लिए मुझे विवश होना पड़ेगा।प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि हम एनडीए के बेस वोटर है,अगर मेरी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आगामी विधान सभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे।संरक्षक अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि अपनी सुरक्षा एवं अधिकार के लिए वैश्य व्यवसायियों को दुकान छोड़कर इस मुहिम से जुड़ना होगा,तथा मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखना होगा।मुद्रिका जायसवाल,रामचंद्र जायसवाल ने भी सभा को संबोधित करते हुवे सरकार को घेरा।इसके बाद धरना स्थल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।तथा ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुवे चेताया कि मांग नहीं मानी गई तो पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा।
पांच सूत्रीय मांग
1.आगामी विधान सभा चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा वैश्य आयोग का गठन सुनिश्चित किया जाय।
2. शाहाबाद में वैश्य समाज की राजनीतिक उपेक्षा को देखते हुवे प्रत्येक जिला के एक विधान सभा में आगामी विधान सभा 2025 में वैश्य का टिकट सुनिश्चित किया जाय।
3. बिहार के हर जिला मुख्यालय में वैश्य थाना खोलना सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाय।
4. वैश्य समाज से जुड़े व्यवसाई,जनप्रतिनिधि,किसान सहित सभी जरूरत मंद को शस्त्र अनुज्ञप्ति आवेदन का निस्तारण 3 माह के अंदर सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
5. छोटे मझोले व्यवसायियों को सरकार द्वारा केसीसी की तरह बिना कोई कागजात के 2 लाख रुपया सीसी ऋण बैंक से दिलवाना सुनिश्चि किया जाए।