एनडीए से शाहाबाद के चारों जिला में वैश्य को उम्मीदवार बनाने की उठी मांग बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता के आवास पर हुई बैठक

एनडीए से शाहाबाद के चारों जिला में वैश्य को उम्मीदवार बनाने की उठी मांग
बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता के आवास पर हुई बैठक
प्रदेश संयोजक का संगठन के पदाधिकारियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता कैमूर बिहार
पटना। बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता के पटना स्थित आवास पर पहुंचे वैश्य रक्षक सेना एवं कानू हलूवाई संघर्ष समाज तथा राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने फूल माला पहना बुके दे गर्मजोशी के साथ वैश्य समाज जिंदाबाद के गगन भेदी नारों से उनका हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया।इसके बाद कानू सह हलूवाई संघर्ष समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन साह की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता के संचालन में एक अति महत्वपूर्व बैठक हुई।जिसमें एनडीए में शामिल पांच प्रदेश अध्यक्षों सहित सीएम सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेडीयू उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा से शाहाबाद के अंतर्गत आनेवाले चार जिला क्रमशः कैमूर,रोहतास, बक्सर,भोजपुर से एक एक प्रत्याशी वैश्य समाज से उतारने की मांग की गई।बैठक को संबोधित करते हुवे सेना प्रमुख विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज खासकर एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी का कोर वोट के रूप में राजनीतिक गलियारे में अपनी पहचान बनाए हुवे है।ऐसे में हमारा पहला अधिकार बीजेपी पर बनता है।इसलिए हमारी मांग पर बीजेपी द्वारा गंभीरता से विचार करते हुवे मांगो के समर्थन में आगे आना चाहिए।सेना के प्रदेश अध्यक्ष सह वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कृष्ण कुमार जायसवाल ने पार्टी को नसीहत देते हुवे कहा कि शाहाबाद से किसी भी वैश्य को आयोग में जगह नहीं दिया गया है।भविष्य में इसी गलती को सुधरा जाय नहीं तो निकट भविष्य में होने वाले चुनाव में इसका बुरा असर पार्टी पर पड़ेगा।सेना के प्रदेश संगठन सचिव सह प्रवक्ता मनोज गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग जायज है,इसको एनडीए को बेहिचक पूरा करते हुवे शीघ्र प्रत्याशियों की घोषणा करनी चाहिए।ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज 56 उपजातियों को एक बड़ा समूह है।जो ओबीसी के अंतर्गत आती है।जो एनडीए को जितने में मुख्य भूमिका निभाती है।उस आधार पर हम शाहाबाद में 4 सीट की मांग करते है।अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन साह ने कहा कि बिहार विधान सभा 25 की निकटता को देखते हुवे एनडीए को चारों जिला में अपने वैश्य प्रत्याशियों के नाम को शीघ्र आगे लाना चाहिए।बैठक को नंदलाल साह,कृष्ण कुमार गुप्ता,हरे राम गुप्ता,अरविंद कुमार गुप्ता ने भी शाहाबाद से वैश्य के चार प्रत्याशी देने की वकालत की।जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोग धीरज धारण करे।एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी सही समय पर उचित फैसला लेगी।ऐसा हमको अपने प्रदेश अध्यक्ष दीलीप जायसवाल पर भरोसा है।बैठक में सूरज मद्धेशिया,लालबहादुर गुप्ता,संतोष गुप्ता सहित कई लोग शामिल हुवे।