महान चिकित्सक एवं समाजसेवी स्व. डा तारक नाथ जी की 33 वीं पुण्यतिथि के साथ साहित्य एवं विधिशास्त्र के सशक्त हस्ताक्षर डा पी सी विश्वकर्मा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।

महान चिकित्सक एवं समाजसेवी स्व. डा तारक नाथ जी की 33 वीं पुण्यतिथि के साथ साहित्य एवं
विधिशास्त्र के सशक्त हस्ताक्षर डा पी सी विश्वकर्मा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।
कवियों एवं शायरों ने बहाई काव्य की गंगा
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंसार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर ।महान चिकित्सक एवं समाजसेवी स्व. डा तारक नाथ जी की 33 वीं पुण्यतिथि के साथ साहित्य एवं विधिशास्त्र के सशक्त हस्ताक्षर डा पी सी विश्वकर्मा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक डा प्रमोद वाचस्पति के जनपद जौनपुर मुख्यालय स्थित आवास रुहट्टा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महान शिक्षा विद एवं नेहरू बालोद्यान ग्रुप आफ स्कूल के प्रबंधक डा सी डी सिंह ने किया।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डा आर एन त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डा दिलीप कुमार सिंह ,डा आर पी विश्वकर्मा, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे सरस ,काशी हिंदी विद्यापीठ के कुल सचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं प्रख्यात कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर जी रहे।
सम्मानित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दो महाविभूतियों स्व.डा तारक नाथ जी एवं स्व डा पी सी विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया गया। मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण कर के अंगवस्त्रम् और स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम आयोजक डा प्रमोद वाचस्पति द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ आर एन त्रिपाठी जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 33 वर्ष से अनवरत डा तारकनाथ जी का पुण्यतिथि मनाया जाना अपने आप में एक मिसाल है । एक संदेश है ,इसे एक प्रेरणा के रूप में भी लेना चाहिए और सभी को अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। स्व डा पीसी विश्वकर्मा के साथ अपने कार्यकाल और उनकी विद्वता एवं सहजता पर अपने अनुभवों को साझा किया।
इसी क्रम में सम्मानित विशिष्ट अतिथियों द्वारा दो महाविभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया। डा पी सी विश्वकर्मा के सुपुत्र डा प्रमोद कुमार विश्वकर्मा भी इस कार्यक्रम में सहभागी रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात काव्य पाठ का सत्र प्रारंभ हुआ। जिसका संचालन वरिष्ठ कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। उपस्थित कवियों कवियत्रीयों एवं शायरों ने अपने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए पूरे वातावरण को काव्य मय कर दिया।
काव्य पाठ करने वालों में श्री राजेश कुमार पांडे, कमलेश कुमार यादव, के आर ‘स्नेही’, रोहित अस्थाना ‘प्रभव’, प्रमोद कुमार शर्मा ‘प्रेमी’, राकेश कुमार सिंह ‘रत्न’ नंदलाल ‘समीर’, रामजीत मिश्र, रामकुमार साहू, फूलचंद भारती, डा अंगद कुमार ‘राही’, संजय पांडे सरस, इंद्रजीत तिवारी ‘निर्भीक’, शेख शमीम ‘भदोही’, अरविंद सिंह ‘बेहोश’, रमेश चंद सेठ ‘आशिक जौनपुरी’ , प्रशांत मिश्र ‘शांत’ , बेसुध जौनपुरी, अमित प्रकाश डा संजय सिंह ‘सागर’ अंसार जौनपुरी, कारी जिया, मोनिस जौनपुरी, डा सुषमा श्रीवास्तव, डा विभा तिवारी, डा सीमा सिंह, सुमति श्रीवास्तव, आदि का नाम उल्लेखनीय है।
अखिल भारतीय काव्य मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में काव्य मंच के अध्यक्ष असीम मछली शहरी ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।