बरदह थाना क्षेत्र बक्शपूर ,नुआवा इमामबाड़ा से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया

बरदह थाना क्षेत्र बक्शपूर ,नुआवा इमामबाड़ा से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टीन गंज आजमगढ़
बरदह । थाना क्षेत्र बक्शपूर ,नुआवा इमामबाड़ा से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया बक्शपूर जमा मस्जिद से बक्शपूर गांव होते हुए नुआवा कब्रिस्तान पर दफन किया गया इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में दुनिया भर में श मुस्लिम मोहर्रम मनाते हैं मोहर्रम से ही इस्लामी नए साल की शुरुआत होती है
चांद दिखने पर 10 दिवसी मोहर्रम की शुरुआत होती है शिया समुदाय के मुस्लिम मोहर्रम को गम के रूप में मनाते हैं इस दिन इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद किया जाता है मोहर्रम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के शहादत की याद में मनाया जाता है मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया, वही क्षेत्रीय लेखपाल कुशमेंद्र सिंह भी शांति व्यवस्था में पुलिस फोर्स के साथ लगे रहे। कुशमेंद्र सिंह लेखपाल ने वर्षों से लगातार मुस्लिम समाज के बीच रहते है हिन्दू मुस्लिम को हमेशा जोड़ने का काम करते है कुशमेंद्र सिंह लेखपाल की सराहना लगभग पूरे जिले में होती है, वहीं साबिर प्रधान बक्सपुर ने कहा कि मुस्लिम मोहर्रम इसलिए मनाते है कि नए साल की 10 दिवसी शुरुआत होती है। इस अवसर पर, साबिर प्रधान, आदिल नेता, कुशमेंद्र सिंह लेखपाल, उमेश चंद यादव चौकी इंचार्ज मुक्तिपुर, मनीष सिंह दरोगा, राजेंद्र कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, बच्चेलाल यादव, विद्याकांत सिपाही, अजीम भाई, विशाल कुमार, अब्दुल हकीम, आदि हजारों लोग मौजूद रहे