JPSC की परीक्षा में 80 वा रैंक लाकर जयंत सिन्हा ने झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार समाज के साथ झारखंड का नाम रोशन किया

JPSC की परीक्षा में 80 वा रैंक लाकर जयंत सिन्हा ने झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार समाज के साथ झारखंड का नाम रोशन किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
डॉ कमल कुमार कश्यप ,समाचार संपादक
कहते हैं मन में हो जज्बा और दृढ़ संकल्प तो सफलता कदम चूमती है । गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम लताकी निवासी जयंत कुमार सिन्हा ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है । उनके पापा श्री मुकेश कुमार सिन्हा बिजनेस में है और माता श्रीमती पिंकी सिन्हा हाउसवाइफ हैं । जयंत ने बताया कि वह शुरू से ही अपने अध्ययन अध्यापन में बड़े ही तन्मयता पूर्वक पढ़ाई करते थे , प्रारंभ से ही उनकी दिली इच्छा थी कि वह कोई प्रशासनिक सेवा में जाकर अपने राज्य तथा देश की सेवा करें । उनकी प्रारंभिक शिक्षा बीएनएस डी ए वी पब्लिक स्कूल गिरिडीह से हुई है । विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली हिस्ट्री ऑनर्स में । जेपीएससी की तैयारी के दौरान उनके छोटे भाई आनंद कुमार सिन्हा ने बहुत बड़ा योगदान दिया और कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया । जयंत अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को देना चाहते हैं , जयंत के अनुसार मन लगाकर यदि लग्न से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की निरंतर कोशिश की जाए तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी । उनकी बुआ पूनम सिन्हा एवं डॉ अनीता सिन्हा ने बताया कि जयंत रात भर ध्यान लगाकर जागकर रूम में बैठकर पढ़ाई करते थे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अडिग होकर निरंतर सतत प्रयास करते रहे । घर के छोटे बच्चों को भी उन्होंने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनकी इस सफलता के लिए फूफा जी श्री धनंजय वर्मा , भाई आदित्य वर्मा एवं अनिकेत सिन्हा , बहन अदिति वर्मा एवं अंतरा सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।