पितृ दिवस पर संस्कार की पाठशाला में बड़ा तोहफा, उत्साहित हैं प्रोफेसर दंपती
पितृ दिवस पर संस्कार की पाठशाला में बड़ा तोहफा, उत्साहित हैं प्रोफेसर दंपत्ती
कमल कुमार कश्यप
रांची झारखंड बिहार
———
प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि इस वर्ष के फादर्स डे का मुझे सबसे बड़ा तोहफा मिला है।बच्चों को शिक्षा देने के लिए तो बहुत सारे संस्थान हैं। आप धन संपत्ति भी बहुत अर्जित कर सकते हैं। लेकिन संस्कार की पाठशाला तो परिवार व समाज ही है। आज ये बच्चे यहां देखकर, सीखकर व अनुभव कर अपनी परंपरा एवं संस्कार को जी रहे हैं, कल आनेवाली पीढ़ी इसे आगे ले जाएगी।
इस अवसर पर पुष्पा झा, अवधेश कुमार झा, पुष्पा झा, ललन प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, संजीव सिंह, राजीव सिंह, पंकज सिंह, रश्मि सिंह, किरण सिंह, राजन सिंह, छोटे सिंह, रणवीर कुमार सिंह, रंणजीत सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, चुन्ना सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि
प्रो सिंह 1980 से अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े हैं।