*यूपी में 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले,*      *अमरेंद्र कुमार सेंगर होंगे लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर*

*यूपी में 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले,* *अमरेंद्र कुमार सेंगर होंगे लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर*

आइडियल इंडिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

*लखनऊ।* यूपी में शनिवार को कई आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, लखनऊ व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं, आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे, वहीं, आईपीएस तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज नियुक्त किया गया है, आईपीएस राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज के पद पर नियुक्ति दी गई है,

आईपीएस एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ नियुक्त किया गया है, वह अभी तक लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद पर थे, आईपीएस रमित शर्मा को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाया गया है, आईपीएस प्रेमचंद मीना को एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ नियुक्त किया गया है, आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी रेंज लखनऊ नियुक्त किया गया है,

आईपीएस विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी नियुक्त किए गए हैं, आईपीएस प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए हैं, आईपीएस जय नारायन सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर नियुक्त किया गया है,

इसी तरह आईपीएस एलवी एंटनी देव को एडीजी सीबीसीआईडी यूपी नियुक्त किया गया है, आईपीएस रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ एडीजी एसएसएफ की भी जिम्मेदारी दी गई है, आईपीएस के सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, आईपीएस बीडी पॉल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है, आईपीएस विद्यासागर मिश्र को रामपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, आईपीएस यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed