आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं भारतीय मानवाधिकार के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय कुमार पांडे सरस ,कोमल प्रसाद राजभर ने मानवेंद्र यादव को किया सम्मानित

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं भारतीय मानवाधिकार के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय कुमार पांडे सरस ,कोमल प्रसाद राजभर ने मानवेंद्र यादव को किया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
अमरेन्द्र कुमार राय एडवोकेट आजमगढ़
आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे सरस भारतीय मानवाधिकार के अध्यक्ष कोमल प्रसाद राजभर ने चिरैयाकोट निवासी मानवेंद्र यादव बस मालिक को अंग वस्त्रम मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे सरस ने कहा मेरी मोबाइल ठेकवा से चलते समय बस में गिर गई थी बस के कंडक्टर ने अपने मालिक मानवेंद्र यादव को मोबाइल सुपुर्द कर दिया और कई बसों के मालिक मानवेंद्र यादव ने अपने घर चिरैयाकोट से आकर सिधारी पर देने का काम किया जो ईमानदारी का प्रतीक है आज के परिवेश में ऐसे कम लोग मिलते हैं संगठन द्वारा इसीलिए मानवेंद्र को सम्मानित करने का कार्य किया अपने सम्मान से अभिभूत बस मालिक मानवेंद्र यादव ने कहा हम संगठन का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने मुझे सम्मानित करने का काम किया है उन्होंने कहा मेरे बस में कई बार लोगों का सोने का चैन इत्यादि समान छूट जाती है तो हमारे बस के स्टाफ वह सामान लाकर हमारे यहां दे देते हैं मैं अपने स्टाफ के ईमानदारी से प्रसन्न रहता हूं