बारिश से कच्ची दीवार गिरी, किशोर की मौत,

*बारिश से कच्ची दीवार गिरी, किशोर की मौत,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा राजकुमार यादव खुटहन जौनपुर
*जौनपुर।* जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में सोमवार अपरान्ह ढाई बजे बारिश के दौरान एक कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में 15 वर्षीय अंशू यादव दीवार के मलबे में दब गया। अंशू अपने घर से खेलने निकला था और पड़ोसी के मकान से गुजरते समय यह हादसा हुआ। ग्रामीणों और परिजनों ने किशोर को मलबे से निकाला और उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने अंशू को मृत घोषित कर दिया।
अंशू सुधारक यादव का पुत्र था और उसका घर हादसा स्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।